यदि आप iPhone या एंड्राइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे है, तो आपका डिवाइस आपकी हर एक हरकत पर नजर रखता है। यह आपकी हर लोकेशन को ट्रैक करता है। साथ ही आपका स्मार्टफोन आप किस जगह कितनी देर रुके है उस पर भी नजर रखता है।
एप्पल का कहना है कि वह सभी जानकारी को पर्सनलाइज्ड सर्विस के लिए इस्तेमाल करता है, जो कि आपके डिवाइस में ही रहता है। साथ ही वह यूजर्स के कंटेट को एप्पल को नहीं भेजते है। वहीं, एंड्राइड स्मार्टफोन ट्रैकिंग डाटा को सीधे गूगल पर भेज दिया जाता है। बता दें कि लोकेशन ट्रैकिंग में वास्तव में बहुत सारी फीचर्स हैं, लेकिन गूगल और एप्पल सभी डाटा को सीक्रेट रखते हैं। आप अपने स्मार्टफोन पर लोकेशन ट्रैकिंग को बंद भी कर सकते हैं।
जानें iPhone में कैसे बंद करें लोकेशन ट्रैकिंग को
स्टेप 1: सबसे पहले डिवाइस को नेविगेट सेटिंग पर करें और फिर सेलेक्ट करें प्राइवेसी।
स्टेप 2: अब लोकेशन सर्विस को सेलेक्ट करें।
स्टेप 3: सिस्टम सर्विस को सेलेक्ट करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
स्टेप 4: फिर फ्रीक्वेंट लोकेशन को सेलेक्ट करें।
स्टेप 5: फ्रीक्वेंट लोकेशन को बंद करने के लिए स्लाइड करें।
जानें एंड्राइड में कैसे बंद करें लोकेशन ट्रैकिंग को
स्टेप 1: सबसे पहले डिवाइस को नेविगेट सेटिंग पर करें।
स्टेप 2: फिर सेलेक्ट करें प्राइवेसी।
स्टेप 3: अब गूगल लोकेशन हिस्ट्री को सेलेक्ट करें।
स्टेप 4: इसके बाद आपको लोकेशन हिस्ट्री को डिलीट करना है।
स्टेप 5: ऑन बटन को अनचेक करें ताकि यह बंद हो जाए।