Google अपनी विज्ञापन पालिसी में बदलाव लाने जा रहा है जो विश्व भर में लाखों जीमेल उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करेगा। अब कंपनी विज्ञापन के लिए आपके ईमेल का डाटा स्कैन नहीं करेगी । हम आप को बता देते है की गूगल आपके सभी ईमेल को स्कैन करता था , और उसमे से आपकी कुछ जानकारी को उपयोग अपनी विज्ञापन के लिए करता था यूजर बहुत समय से इस पालिसी का विरोध कर रहे थे। Google के स्वचालित सिस्टम ने नियमित रूप से जीमेल उपयोगकर्ताओं के इनकमिंग और आउटगोइंग ईमेल स्कैन करता है ।
Google का विज्ञापन व्यवसाय करीब $75 billion का है । पिछले साल, गूगल की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, उसकी 88% कमाई Google विज्ञापन से हुई थी ।
Tags
Tech News